मंगलवार, 9 नवंबर 2010

आदमी के सर वाला कुत्ता

एक बार मुझे
कुत्ता बनने का शौक़ चर्राया ।
मैं दोनों हाथ और दोनों पैरों के बल
खड़ा हो गया।
फिर मुंह उठा कर
लगा जोर जोर से भौंकने।
सामने से गुज़रते लोग
कुछ ज्यादा ही डर गए,
एक आम कुत्ते के भौंकने से उपजे डर से ज्यादा
डर था ऊनके चेहरों पर।
क्यूंकि,
यह कुत्ता
कुछ ज्यादा अजीब था,
आदमी से सर वाला
कुत्ते सी आवाज़ वाला !!
पता नहीं कितना खतरनाक हो !!!
हालाँकि भौंकने वाले कुत्ते काटते नहीं,
यह सुना था,
पर आदमी सी शक्ल वाला कुत्ता
कभी देखा नहीं था।
पता नहीं यह कवाहट उसके ऊपर बनी थी या नहीं।
इसलिए सभी का ज्यादा भयभीत होना स्वाभाविक था,
लोगों का भय देख कर
मुझे बहुत मज़ा आया।
उनका आतंक मुझे गदगद कर दिया
उसके बाद से आज तक
मैं -
आदमी सी शक्ल वाला कुत्ता बन
अपने चारों हाथ और पैरों पर खड़ा होकर
भौंकता चला आ रहा हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें