
आज तुम्हारा दिन है
रोज तो हमारा दिन होता है,
तुम घर के एक कोने में दुबके रहते हो।
मैं और मेरी पत्नी के दोस्तों से,
उनकी गिटपिट इंग्लिश से भयभीत ।
हम लोगो के बच्चों से सकपकाते हो
उनकी माम डैड वाली अंग्रेजियत से,
उनकी उपेक्षित नज़रों से।
हे पिता,
तुम पुराने विचार
पुराने पहनावे वाले हो।
इसलिए हर दिन तुम्हारा नहीं हो सकता,
तुम्हे पार्टीज में नहीं बुलाया जा सकता।
फिर भी
क्यूंकि तुमने हमें पैदा किया है
इसलिए
उस एक दिन की याद में
हम मनाते हैं फादर्स डे
ताकि तुम्हारे जैसा कोई
कह न सके कि
आज की पीढ़ी कल को भूल गयी।
isiliye main father's day ya mother's day nahi manati. mere liye mere maata-pita amoolya hain. unse ooncha koi nahi.
जवाब देंहटाएंअत्यन्त भावुक कर देने वाली पंक्तियां हैं। आपको 'हिन्दुस्तान' में पढ़ता रहता हूं, अब आपका ब्लाग भी शानदार है।
जवाब देंहटाएं