सोमवार, 14 जून 2010

आदमी

एक आदमी

ऊँचाई से गिरा

और मर गया ।

इससे पहले

वही आदमी

'खुद' से गिरा था

पर

बेशर्मी से

हँसता रहा था।

अरे भैया,

ऊँचाई का फर्क

आदमी ही जानता है।

2 टिप्‍पणियां: