All matter in this blog (unless mentioned otherwise) is the sole intellectual property of Mr Rajendra Kandpal and is protected under the international and federal copyright laws. Any form of reproduction of this text (as a whole or in part) without the written consent of Mr Kandpal will amount to legal action under relevant copyright laws. For publication purposes, contact Mr Rajendra Kandpal at: rajendrakandpal@gmail.com with a subject line: Publication of blog
रविवार, 19 जुलाई 2009
बॉलीवुड पर भारी हॉलीवुड
इसमे कोई शक नहीं कि बॉलीवुड पर हॉलीवुड की फिल्में भारी पड़ रहीं हैं। ऐसा स्वाभाविक है। हॉलीवुड की तमाम फिल्में अच्छी स्क्रिप्ट के साथ पूरी कल्पनाशीलता से बनायी जाती हैं। इनमे बड़ों और बच्चों के समान मनोरंजन का ख्याल रखा जाता है। १७ जुलाई को प्रर्दशित हिन्दी फ़िल्म जश्न और बॉलीवुड की अंग्रेजी के अलावा हिन्दी, तमिल और तेलुगु में डब फ़िल्म हैरी पॉटर एंड द हाफ ब्लड प्रिन्स ताजातरीन उदहारण हैं। द हाफ ब्लड प्रिन्स हैरी पॉटर सीरीज़ की छठीं फ़िल्म हैं। यह फ़िल्म पूरे विश्व में दो दिन पहले रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। वहीँ दूसरी ओर अध्ययन सुमन और अंजना सुखानी की फ़िल्म जश्न इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर शोक मना रही है। यह फ़िल्म पहले ही शो से फ्लॉप फ़िल्म मान ली गई है। इस फ़िल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिसके लिए दर्शक इसे देखने सिनेमा हॉल्स तक जायें और अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा खर्च करें। कहानी घिसी पिटी और बेकार है, निर्देशन में कल्पनाशीलता का अभाव हैं। गीत संगीत तो किसी काम का नहीं है। ऐसा लगता है जैसे भट्ट बंधुओं का पतन शुरू हो गया है। उम्मीद की जाती थी की एक सिंगर पर केंद्रित फ़िल्म का एंड बेहद शानदार और सुरीला होगा, ताकि दर्शक अपने हीरो की जीत के साथ साथ फ़िल्म के क्लाइमक्स को लंबे समय तक याद रखें मगर अफ़सोस कि फ़िल्म का अंत बेहद निराशाजनक, कल्पनाहीन, बचकाना और बेसुरा था। यूँ यहाँ यह कहना उपयुक्त नहीं होगा की हैरी पॉटर की छटी सीरीज़ बहुत बढ़िया थी। इसका अंत भी अकस्मात् और इंडियन औडिएंस की दृष्टी से समझ में नहीं आने वाला था। मगर यह फ़िल्म उत्कृष्ट तकनीक, जादू, कल्पनाशील निर्देशन और चुस्त पटकथा के कारण दर्शकों को आकर्षित करती है और उन्हें अंत तक बांधे रखती है। इसे बच्चों और बड़ों द्वारा सामान रूप से पसंद किया जा रहा है। क्या हिन्दी फ़िल्म निर्माताओं से किसी ऐसे फ़िल्म की उम्मीद की जाए जो हॉलीवुड के घर में घुस कर हॉलीवुड की फ़िल्म को पछाडे। हम भारतीय तो उम्मीद करेंगे ही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Ye sach hai..jahan,jahan, mehnat kee kamee hogi,wahan,wahan ham maar kha jate hain..yahan,sankhya pe adhik zor hai...aisa nahee,ki, hamare yahan kalpakta yaa 'talent'kee kami hai,lekin sankhya ki hod me talent peechhe pad jata hai..
जवाब देंहटाएंhttp://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com
http://shamasansmaran.blogspot.com
http://lalitlekh.blogspot.com
http://kavitasbyshama.blogspot.com
http://shama-kahanee.blogspot.com
http://shama-baagwaanee.blogspot.com
narayan narayan
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
जवाब देंहटाएं!! हैरी पॉटर सीरीज़ सुपर हिट !!!
जवाब देंहटाएंकोई जवाब नहीं इस फिल्म का
मुझे नहीं लगता की बॉलीवुड कभी हॉलीवुड को टक्कर दे पायेगा
हॉलीवुड हमेशा आगे रहेगा, क्यों की उनके पास स्टोरी की कमी नहीं है
टेक्नोलॉजी से ले कर नोवेल हर क्षेत्र पर फिल्म बनाने मे हॉलीवुड का जवाब नहीं ऊपर से
बहुत ज्यादा बजट की फिल्मे, स्पेशल एफ्फेक्ट्स और भी बहुत कुछ
इंडियन फिल्मो मै (या फिल्म निर्माताओं) मे सोच के साथ साथ इन साड़ी बातों का अभाव है
ये हमेशा या तो किसी हॉलीवुड फिल्म या तमिल फिल्मो का नक़ल होता है
या अच्छी स्टोरी मिल भी गयी तो फिल्माकन बकवास
यही वजह है की मे हिंदी फिल्मे बहुत कम देखता हूँ
ना के बराबर
मे फिल्म निर्देशक की पढाई कर रहा हूँ और अगर भविष्य मुझे मौका मिला
तो हिंदी फिल्म जगत मे बदलाव लाने की पूरी कोशिश करना चाहता हूँ