मंगलवार, 4 जनवरी 2011

रवीना टंडन ने पहले ही तोड़ दी थी सलमान खान की जिंक्स




दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की वंदना में यह कहा जा रहा है कि वह ऎसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सलमान खान की जिंक्स तोड़ दी है। मतलब यह कि जिस भी एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ डेबू किया उसका carrier ख़त्म हो गया। इसके लिए भाग्यश्री, नगमा, चांदनी और हालिया ज़रीन खान का उदाहरण देते हैं। पर ऐसा कहते और लिखते समय यह लोग रवीन टंडन को भूल जाते हैं। रवीना टंडन ने १९९३ में सलमान खान के साथ फिल्म पत्थर के फूल से अपना carrier शुरू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। लेकिन इसके बावजूद रवीना १५ साल तक हिंदी फिल्मों में जमी रहीं। उन्होंने इस दौरान अक्षय कुमार और गोविंदा के साथ हिट जोड़ी बनायी। उन्होंने दमन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाया। सत्ता जैसी फिल्म उन पर केन्द्रित थी। १५ साल के carrier के बाद उन्होंने शादी करने के बाद फिल्मों से अलविदा ले ली। इसके अलावा नगमा ऐसी अभिनेत्री हैं, जो हिंदी फिल्मों में चाहे सफल न हुई हों, पर साउथ की फिल्मों में उन्होंने अपना मुकाम बनाया। आजकल वह भोजपुरी फिल्मों की सुपर नायिका हैं। इस लिए सोनाक्षी को सलमान खान की जिंक्स तोड़ने वाली अभिनेत्री कहना ठीक नहीं होगा। वैसे भी अभी सोनाक्षी सिन्हा की दूसरी और तीसरी फ़िल्में रिलीज़ होनी बाकी हैं। इसके बाद ही पता चलेगा की वह सलमान खान की जिंक्स तोड़ने वाली अभिनेत्री हैं या इसे पुख्ता करने वाली। पहली फिल्म के बाद ही कोई फतवा जारी करना पत्रकारिता की मुल्लागिरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें