रविवार, 23 सितंबर 2012

शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

हाय करीना कपूर की हलकट 'हीरोइन'- फिल्म समीक्षा

आज मैं लखनऊ के साहू थिएटर में मॉर्निंग शो में करीना कपूर की फिल्म हीरोइन देखने गया। करीना कपूर की हीरोइन इसलिए कह रहा हूँ की खुद मधुर भंडारकर ने कहा कि करीना बेहद कोस्टली अभिनेत्री है। सिनेमाहाल में घुसा तो एक अधेड़ व्यक्ति बाल्कनी पर खड़ा बुरी तरह से नाच रहा था। फिल्म शुरू हुई तो वह फिर नाचने लगा। करीना कपूर का हलकट जवानी डांस आते ही वह ऐसे कमर, हाथ और पैर फेंकने लगा जैसे मिर्गी आयी हो। सिनेमाहाल में सीटियाँ, तालियाँ और चीख चिल्लाहट गूंज रही थी। यह सिलसिला पूरी फिल्म में चला। फिल्म खत्म हुई तो दर्शक उस अधेड़ का नाच देखते और तालियाँ सीटियाँ बजते हुए सीढ़ियाँ उतर रहे थे।
आप कहेंगे इसमे फिल्म की बात कहाँ रही। भाई अगर वह अधेड़ न होता तो शायद दर्शक सिनेमाहाल से भाग निकलते। ऐसा लगता है कि मधुर भंडारकर मुंबई के मुंबई मिरर, डीएनए और मिड डे को नियमित रूप से पढ़ते हैं। हर इन अखबारों के एंटर्टेंमेंट पेज में छपा हर स्कंडल उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट में शामिल था। वह तमाम नामी गिरामी अभिनेता अभिनेत्रियों को निशाने पर रखे हुए थे। बेशक इनमे करीना कपूर के स्कंडल भी शामिल थे। फिल्म देखते समय मिलन लुथरिया की फिल्म द dirty पिक्चर की याद आ सकती है। बेशक विद्या बालन के सामने करीना कहीं नहीं टिकती। मेकअप खराब करने वाला अभिनय तो वह करती ही रहती हैं। पर अपने माही के किरदार को स्वीकार्य नहीं बना पाती। उनके बोल्ड सीन की आस में आया दर्शक उनके बोल्ड सींस का मज़ा लेता है। लेकिन जहां करीना कपूर अभिनय करने के मूड में आती है माँ बहन की गलियों से सिनेमाहाल गूंजने लगता है। बाकी कलाकार तो जैसे केमरे के सामने आने, संवाद बोलने और लिफाफा ले कर निकल लेने की औपचारिकता निबाह रहे थे।
दो घंटा 28 मिनट तक मधुर भंडारकर की करीना कपूर झेल लेने के बाद बाहर निकलते समय लग रहा था कि मधुर सही कह रहे थे कि करीना कपूर कोस्टली अभिनेत्री हैं। ऐसे माहौल में उस अधेड़ का मुफ्त का डांस बहुत अच्छा लग रहा था।
आखिर में करीना कपूर से पूछते हुए कि तुम शादी कब करोगी, एक सलाह कि अब शादी कर ही डालो करीना।

सनी देओल


राष्ट्रीय सहारा 21 सितंबर 2012

शनिवार, 15 सितंबर 2012

शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

शनिवार, 8 सितंबर 2012

शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

बर्फी ईशा गुप्ता तथा अन्य


राष्ट्रीय सहारा 09 सितंबर 2012